रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था कि एक कुत्ता दुकान में आया .. 

उसके मुॅंह में एक थैली थी, जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे ...

दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया ...

कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया ...

दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया ये देखने की इतने समझदार कुत्ते  का मालिक कौन है .... 

कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा, थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें 
चढ गया ..

कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी, उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था ..

कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया ..

अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया
और बस के रुकते ही उतरकर चल दिया ...

दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था ...

कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे २-३ बार खटखटाया ...

अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी ..

दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा .. ??

मालिक बोला .. "साले ने मेरी नींद खराब कर दी, चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा"

जीवन की भी यही सच्चाई है .. 

आपसे लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है ..
 
जहाँ आप चूके वहीं पर बुराई निकाल लेते हैं और पिछली सारी अच्छाईयों को भूल जाते हैं ..🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive

Translate Language

Popular Posts

click on