क्या आप जानते हैं कि *सूखे की वजह क्या है ?
*आप को लगेगा अजीब बकवास है किन्तु यही अटल सत्य है.. .
*पीपल, बरगद और नीम के पेडों को सरकारी स्तर पर लगाना बन्द किया गया*
*पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड को 100% सोख लेता है, बरगद़ 80% और नीम 75 %*
*सरकार ने कुछ लोगो को खुश करने के चक्कर में इन पेड़ों से दूरी बना ली तथा इसके बदले यूकेलिप्टस जोकि बहुत तेजी से बढ़ता है और दलदल वाली जमीन को सूखा करने के लिए लगाया जाता है, लगाना शुरू कर दिया जो जमीन को जल विहीन कर देता है। यह पेड़ पिछले 40 वर्ष से सभी राजमार्गों के दोनों तरफ लगाये जा रहे हैं।
*अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नही रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही*
हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगाये तो आने वाले कुछ साल भर बाद प्रदूषण मुक्त हिन्दुस्तान होगा


*वैसे आपको एक और जानकारी दे दी जाए*
पीपल के पत्ते का फलक अधिक और डंठल पतला होता है जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते हैं और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं।
वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है। इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए-
मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु,
सखा शंकरमेवच।
पत्रे-पत्रेका सर्वदेवानाम,
वृक्षराज नमस्तुते।
भावार्थ तो समझ ही गए होंगे।
*अब करने योग्य कार्य*
*इन जीवनदायी पेड़ो को ज्यादा से ज्यादा लगाये तथा यूकेलिप्टस पर बैन लगाया जाय*
इसके साथ नीम और बरगद के पौधे लगाएं ।
*जिसके पास इतनी जग़ह न हो वह तुलसी जी का पौधा लगाये*
*आइये हम सब मिलकर अपने "हिंदुस्तान" को प्राकृतिक आपदाओं से बचाये ।

Share ज़रूर करें ।

Related Posts:

  • You can become great if you do ...बहुत समय पहले की बात है , एक राजा को उपहार में किसी ने बाज के दो बच्चे भेंट किये । वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे , और राजा ने कभी इससे पहले इतने शानदार बाज नहीं देखे थे। राजा ने उनकी देखभाल के लिए … Read More
  • How a poor boy became billionaire !!!एक बार की बात है किसी शहर में एक लड़का रहता था जो बहुत गरीब था।मेंहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता ।एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया ।बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरो… Read More
  • Keep Live your hopes!!!🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥रात का समय था, चारों तरफसन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीकही एक कमरे मेंचार मोमबत्तियां जलरही थीं। एकांत पा करआज वे एक दुसरे से दिल की बात कररही थीं।🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥पहली मोमबत्ती बोली,” मैं शांति हूँ ,पर मुझे लग… Read More
  • Incredible Love!!!एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा :." मत कर इन्तज़ार इस जन्म मेंउसका ,मिलना मुश्किल है "....मैंने भी कह दिया:."लेने दे मज़ा इन्तज़ार का , अगलेजन्म मेंतो मुमकिन है"...फिर ख़ुदा ने कहा :."मत कर इतना प्यार , बहुतपछतायेगा"..मुस्कुरा :)) … Read More
  • Amitabh Bachchan says... Read More

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive

Translate Language

Popular Posts

click on