एक जाने-माने स्पीकर ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की. हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,” ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?” हाथ उठना शुरू हो गए.

फिर उसने कहा ,” मैं इस नोट को आपमें से किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .” और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया. और फिर उसने पूछा,” कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?” अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.

“अच्छा” उसने कहा,” अगर मैं ये कर दूं ? ” और उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया. उसने नोट उठाई , वह बिल्कुल चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी.

” क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”. और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए.

” दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है. मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी 500 था.

जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं. हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है. लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता. आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए.

कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये. आपने अपने जीवन में जो भी गलत किया है उसे भूल जायें और आज से और अभी से अपने जीवन को बदलने का निर्णय लें भगवान खुद चलकर किसी के पास नही आते इंसान को ही इंसान के पास भेजते हैं याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज है, वो है आपका जीवन.”

Related Posts:

  • Your Life is very important !!!एक जाने-माने स्पीकर ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की. हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,” ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?” हाथ उठना शुरू हो गए.फिर उसने कहा ,” मैं इस नोट को आपमें से किसी ए… Read More
  • तो फिर जिंदगी में आप बेफिक्र होकर क्यों नहीं चलते✈आप हवाई जहाज में बेफिक्र होकर बैठते हैं जबकि आप पायलट को जानते तक नहीं।🛳 आप जहाज में बेफिक्र हो कर बैठते है जबकि आप कैप्टन को जानते तक नही।🚌 आप बस में भी बेफिक्र होकर सवारी करते हैं जबकि बस ड्राइवर को आप पहचानते तक नहीं।🚊… Read More
  • Run Everyday to achieve your goal !!!जंगल में हर रोज सुभह होने पर हिरन सोचता है की मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है। नहीं तो शेर मुझे मार के खा जायेगा। और शेर हर सुभह उठ कर सोचता हे की मुझे हिरन से तेज भागना है। वरना में भुखा मर जाऊंगा।आप शेर हो या हिरन। उसस… Read More
  • जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है, हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकि है !!!जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है,हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकि है,अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर जमीन,अभी तो नापने के लिए सारा आसमान बाकी है.दुनिया ने सिर्फ और सिर्फ उन्हें याद रखा जिन्होंने समाज के लिए कुछ अच्छा या शुभ का… Read More

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive

Translate Language

Popular Posts

click on